सैनिटाइजेशन में जुटी पुलिस की टीम

कोरोना संक्रमण को रोकने के लिये senitization के कार्य मे भी जुटी पुलिस 
    


      पुलिस अधीक्षक  जिला उज्जैन सचिन अतुलकर के कुशल मार्गदर्शन में वैश्विक महामारी कोरोना से लड़ने में लगे पुलिस बल के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए पुलिस की दो सैनिटाइजेशन टीमें बनाई गई हैं। जिनका मुख्य कार्य पुलिस के दफ्तर, आवासीय कॉलोनी, पुलिस परिसर, आउटर नाके, कंटेंटमेंट एरिया, पुलिस के समस्त वाहन, क्वॉरेंटाइन सेंटर, आइसोलेशन वार्ड एवं अन्य स्थानों को सैनिटाइज करना है।  प्रायः देखा गया है कोरोना वायरस से बचने के लिए पीपीई किट, सैनिटाइजर, हैंड ग्लव्स, गॉगल, मास्क, हेड कवर आदि उपयोग किए जाते हैं जिससे शारीरिक बचाव हो जाता है, परंतु वह वायरस किसी निर्जीव वस्तु के संपर्क में आने पर वहां उपस्थित रहता है जिस को खत्म करने का कार्य सैनिटाइजेशन टीम द्वारा किया जा रहा है। इस टीम के प्रभारी एमटीओ हरि नारायण पाटीदार व सहायतार्थ आरक्षक देवेंद्र एवं आरक्षक नरेश हैं।
 इन टीमों द्वारा आज दिनांक 28 अप्रैल 2020 को पुलिस सामुदायिक भवन, पाइप फैक्ट्री चौराहा, नागझिरी चेक पोस्ट, लालपुर चौराहा, थाना नागझिरी, साईं बाग कॉलोनी, चामुंडा माता चौराहा, तोपखाना, अमरपुरा, बेगम बाग, थाना नीलगंगा, नीलगंगा पुलिस कॉलोनी, अमर कॉलोनी, हनुमान नाका, अस्थाई जेल माधवनगर, देवास गेट चौराहा, तीन बत्ती, ग्रैंड होटल, इंदौर गेट, नागौरी मोहल्ला, बीमा चौराहा, आरडी गार्डी, अंबे माता मंदिर, आगर नाका, मकोड़े आम, मोहन नगर चौराहा, बंबाखाना, नई पेठ, कोयला फाटक, पुलिस वाहन एवं अन्य  जगह सैनिटाइजेशन किया यह टीमें प्रत्येक 2 दिन में समस्त स्थानों को पुनः sanitize करती हैं।