पीर मत्स्येंद्रनाथ नाथ की समाधि पर शरद उत्सव
सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ चढ़ाई चादर
उज्जैन। शरद पूर्णिमा के अवसर पर नाथ संप्रदाय के प्रवर्तक पीर मत्स्यनेंद्र नाथ की समाधि पर दो दिवसीय शरद उत्सव का आयोजन किया गया शरद पूर्णिमा पर विशाल चल समारोह निकालकर श्री योगिराज मत्स्येंद्रनाथ की समाधि पर चादर चढ़ाई गई।
परंपरा अनुसार नाथ संप्रदाय के प्रवर्तक श्री योगीराज मत्स्येंद्र नाथ की समाधि पर शरद पूर्णिमा के अवसर पर शरद उत्सव समिति के तत्वावधान में दो दिवसीय शरद उत्सव का आयोजन किया गया जिसमें सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम के साथ धार्मिक ओतप्रोत से लवलेश कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम के दूसरे दिन शहर के विभिन्न मार्गो से विभिन्न चादर चल समारोह ढोल धमाकों के साथ निकाला गया जिसमें भक्त अपने सर पर चादर उठाकर श्री योगीराज मत्स्येंद्रनाथ का जयकारा लगाते हुए शामिल हुए इसी तरह का एक और चल समारोह भरतरी गुफा और विष्णु सागर से भी मत्स्येंद्रनाथ की समाधि पर पहुंचा और बाबा का पूजन अर्चन कर श्री योगीराज पीर मत्स्येंद्रनाथ को चादर समर्पित की।
श्री योगीराज पीर मत्स्येंद्रनाथ शरद उत्सव समिति के संयोजक डॉ प्रकाश रघुवंशी ने बताया कि प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी दो दिवसीय शरद उत्सव का आयोजन कर कवि सम्मेलन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया और बाबा पीर मत्स्येंद्रनाथ को चल समारोह निकालकर चादर समर्पित की गई पिछले कई वर्षों से पीर मछंदर नाथ की समाधि पर शरद उत्सव का आयोजन कर मध्य रात्रि को खीर प्रसादी का वितरण किया जाता है।
शरद पूर्णिमा पर बरसा अमृत
पीर मछंदर नाथ की समाधि पर रात 12:00 बजे महा आरती की गई तत्पश्चात शरद उत्सव समिति के तत्वावधान में देर रात तक खीर प्रसादी का वितरण भक्तों को किया गया इस दौरान श्रीराम सांखला नगर निगम अध्यक्ष सोनू गहलोत पत्रकार घनश्याम शर्मा डॉ गणपत सिंह चौहान हरीश पोद्दार वीरेंद्र ठाकुर दीपेश वाधवानी सहित गणमान्य नागरिक मौजूद थे।